skill-india

NSTI Dehradun

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान NSTI देहरादून की स्थापना भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अन्तर्गत कार्यरत रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGE&T) द्वारा वर्ष 1982 में की गई थी। इस संस्थान का सफल संचालन मंत्रालय के अधिकारियों, संस्थान के निदेशक, संकाय समुदाय, प्रशिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों के संयुक्त प्रयास व दूरदर्शिता का प्रतिफल है। इन सभी ने निरन्तर और कर्तव्यनिष्ठा के साथ संस्थान के दीर्घकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (CITS) के अंतर्गत एक वर्षीय अवधि का अनुदेशक प्रशिक्षण कार्यक्रम, लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा इंजीनियरों, पर्यवेक्षकों, तकनीशियनों व उद्योगों के कुशल व     अर्द्धकुशल कामगारों और अन्य तकनीकी संस्थानों के नामित संकायो, जिनके वर्तमान कौशल  स्तर में उन्नयन की आवश्यकता होती है, को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार नवीनतम तकनीक व अन्य सम्बन्धित क्षेत्र के पाठ्यक्रम का निर्माण और क्रियान्वयन सफलतापूर्वक संस्थान के समस्त कार्यरत कर्मियों द्वारा समय-समय पर होता रहता है। वर्तमान मे संस्थान द्वारा अनुदेशक प्रशिक्षण हेतु एक वर्षीय दीर्घकालीन प्रशिक्षण इलैक्ट्रोनिक मैकेनिक, इलैक्ट्रिशियन, कंम्प्यूटर साफटवेयर एप्लीकेशन तथा कंम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग मैंटिनेस ट्रेड में तथा शिल्प प्रशिक्षण योजना (CTS) के अंतर्गत आईओटी स्मार्ट एग्रीकल्चर, सोलर तकनीशियन (इलैक्ट्रिशियन) तथा स्मार्ट हेल्थ केयर ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्ता के साथ चलाये जा रहे हैं। आईबीएम कम्पनी के सहयोग से आईटी नेटवर्किंग और क्लाउड कम्प्यूटिंग में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम वर्ष 2019 में शुरू किया गया। संस्थान की अपनी स्व सृजित एक उत्कृष्ट कार्य संस्कृति है जिससे इस क्षेत्र के उद्योगों तथा तकनीकी संस्थानों के साथ एक सहज और समन्वयपूर्ण सहभागिता का सेतु स्थापित किया गया है। लगभग 150 औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अग्रगामी अप्रैंटिस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुबन्ध का कार्यान्वयन और अनुवीक्षण (निगरानी) भी नियमित रूप से संस्थान द्वारा की जाती है। वर्तमान परिवेश में औद्योगिक संगठनों के लिए कुशल कामगारो का प्रशिक्षण आधुनिक तकनीकी के स्तर तक प्रदान करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। अतः प्रशिक्षण की गुणवत्ता और आधुनिकीकरण की मांग को पूरा करने के लिए संस्थान की प्रशिक्षण क्षमता में उन्नयन के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं जिससे वर्तमान में विद्यमान प्रशिक्षण प्रणाली को गतिशीलता और सुदृढ़ता प्रदान करके चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए सक्षम बनाया जा सके जो आकांक्षी वर्ग की प्रशिक्षण आकांक्षाओं को पूरा करने मे सफल हो।

इस संस्थान को अनुदेशक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत इलैक्ट्रिशियन, इलैक्ट्रोनिक मैकेनिक, कंम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग मैंटिनेंस तथा कंम्प्यूटर साफटवेयर एप्लीकेशन इन चार ट्रेडो में देश के विभिन्न भागों में कार्यरत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए आवयश्यक कुशल प्रशिक्षित अनुदेशकों की विशाल मांग को दृष्टिगत रखते हुए सुनियोजित और सुव्यवस्थित तरीके से शिल्प अनुदेशकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लक्ष्य की पूर्ति का दायित्व सौंपा गया है। संस्थान का उत्कृष्टता का केन्द्र(CoE) के रूप में उच्चीकरण करते हुए विश्व बैंक पोषित व्यवसायिक प्रशिक्षण सुधार परियोजना (VTIP) के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में शिक्षणरत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अनुदेशकों को प्रशिक्षण देने का उत्तदायित्व भी दिया गया है। संस्थान इंजीनियरों, पर्यवेक्षकों, तकनीकी कामगारों, कार्यकारियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कुशल शिल्पकारों व प्रतिनिधियों तथा शैक्षणिक संस्थानों के कार्यरत संकायों के लिए नियमित रूप से पूरे वर्ष भर सीमित समयावधि के लघुकालीन पाठ्यक्रम तथा मांग अनुरूप निर्मित पाठ्यक्रम (Tailor Made) इनको आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए तथा वर्तमान कौशल के अद्यतन (Updation) हेतु सफलतापूर्वक आयोजित करता है।

 

अध्ययनरत बी०टैक, एम.एस.सी(इलैक्ट्रानिक), बी.एस.सी(आईटी) तथा डिप्लोमा छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन/प्रायोगिक/ औद्योगिक प्रशिक्षण का संचालन दक्षता केन्द्रित नवीनत प्रौद्योगिक विषय वस्तु के आधार पर इनके कौशल जनित कार्यकुशलता के उन्नयन हेतु संस्थान द्वारा किया जाता है। इस प्रशिक्षण में आधुनिक शिक्षण सामग्री, उपकरण, औजार तथा उन मशीनों का भी उपयोग किया जाता है जो उद्योगों मे विशेष रूप से चलन मे हैं। ऊपर वर्णित चारों व्यवसायों के लिए आवष्यक सभी संसाधन, मानक औजार सूची के अनुसार उपलब्ध हैं तथा संस्थान में अन्य आधुनिक और उद्योगपरख मशीन व उपकरण प्रशिक्षण की नवीन अवधारणा के अनुसार क्रय करके यथावत व्यवस्थित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान में दीर्घ अनुभव प्राप्त, उत्कृष्ट प्रशिक्षण से परिमार्जित और स्वप्रेरणा युक्त तकनीक रूप से कुशल संकाय किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मानक के सापेक्ष व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने मे पूर्ण सक्षम है। स्पष्ट अवधारणा का विकास तथा कौशल का उन्नयन व अद्यतन करना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।

इस संस्थान की क्षेत्र सीमा 16.95 एकड़ है। इसमें से 16.45 एकड़ भूमि पर प्रशासनिक अनुभाग, प्रशिक्षण अनुभाग, छात्रावास, कार्मिक आवास, विधुत सब स्टेशन, पम्प हाउस, पालीघर, अण्डर वाटर टैंक, ओपन जिम, पार्क, लीची का बगीचा, व सड़क आदि बनाये गई है। उद्योगों मे प्रचलित नवीनतम प्रौद्योगिकी केन्द्रित आधुनिक उपरकण, औजार तथा मशीनें, सभी शिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित प्रयोगशालाओं में सुचारू रूप से व्यवस्थित किए गए हैं। इन प्रयोगलालाओं की अभिकल्पना व रूपरेखा को वर्तमान व भविष्य की प्रशिक्षण संभावनाओं का अवलोकन करके आरेखित किया गया है। संस्थान में कैन्टीन और छात्रावास की सुविधा भी आधुनिक स्तर के समरूप है।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI) देहरादून ग्रीन पार्क, निरंजनपुर, देहरादून में स्वच्छ पर्यावरण युक्त परिवेश में स्थित है। संस्थान देहरादून-जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लगभग 25 किलोमीटर, देहरादून रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर तथा अन्तराज्यीय बस अडडे से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नजदीकी प्रसिद्ध जगह मेन सब्जी मण्डी है। रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी बस स्टैंड से ग्रीन पार्क तक आटो/रूट न० 5 के विक्रम या नगर बस सेवा/आटो आदि से आसानी से पंहुचा जा सकता है।

दूरदृष्टि (Vision) समाज को इलैट्रानिक और अग्रगमन मापयंत्रण (Process Instrumentation) इलैट्रानिक के क्षेत्र में उत्कृष्ट सर्वभौमिक मानदंड युक्त प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान बनाना।

लक्ष्यः तकनीकी क्षेत्र में युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की संभावनाओं के निर्माण हेतु शिक्षाविदों और उद्योगों के दक्षता प्राप्ति की अवधारणा को एकीकृत करके उच्च गुणवत्त एवं उत्पादकता युक्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कार्य बल पूर्ति के लिए विश्व स्तरीय अनुदेशकों का निर्माण करके औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रशिक्षण प्रक्रिया मे सुधार और अद्यतन की प्राप्ति हेतु कौशल की श्रृंखला को नियमित रूप से प्रखर करते रहना।

गुणवत्ता नीति: उत्कृष्ट मानक के अनुसार तथा मांग अनुरूप निर्मित प्रशिक्षण प्रदान करके हित धारकों की इच्छा पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम संस्थान और उद्योगों के मध्य एक स्वस्थ, समन्वय व सहयोग पूर्ण परिवेश निर्मित करके सीखने की प्रक्रिया के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता का उत्पाद बनाने की कोशिश करेंगे।

National Skill Training Institute(NSTI), Dehradun was setup in the year 1982 by Directorate General of Employment & Training (DGET) under Ministry of Labour, Government of India.  This has been possible because of the vision and concerted efforts of the Directors, faculties, staff and trainees of the institute, who have contributed untiringly to the major activities of the institute namely, Long Term (One Year duration) vocational (ITI) instructor training programme under CITS, Short Term Training for upgrading the skills of engineers, supervisors, technicians, industrial worker and faculties of technical institutions in designated and tailor made (need based) various technologies and discipline. The institute at present offers long term training programmes of CITS in Electronic Mechanic, Electrician , Computer Software Applications and Computer Hardware Network Maintenance. CTS programmes in IOT Smart Agriculture, Solar Technician and Smart Health care. In 2019 started two Year Diploma in IT Networking & Cloud computing in collaboration with IBM company. The institute has a very unique work culture and has a very strong network with industry and technical institutions. We also monitor around 150 establishments for implementing Apprenticeship programme. present context poses a number of challenges to the industrial training system and thus the role of the institute would be to build capacity and strengthen the existing system to meet those challenges and in turn fulfill its mandate.

 

This institute is entrusted with the mission of producing systematically trained Craft Instructors to meet the huge demand of various Industrial Training Institutions in our country under Craft Instructor Training Scheme (CITS) in four trades namely Electrician , Electronics Mechanic, Computer Hardware & Network Maintenance (CHNM) and Computer Software Applications (CSA), and has been upgraded as a Centre of Excellence (CoE) under the World Bank assisted VTIP to train the ITI instructors under IT Sector.

The Institute also imparting training and updating the skills of Engineers / Supervisors / Technicians / Executives/ Industrial Personnel & Faculties of educational institutions through courses of short duration conducted in modules and Tailor Made Courses as per the specific needs of Industries / Govt Est. / PSUs / Technical Institutions.

The Institute also conducts summer/practical/industrial training for the graduating B.Tech, M.Sc (Electronics), B.Sc (IT), M.Sc (IT) and Diploma Students The courses are conducted for skill up gradation through intensive skill oriented training by using the latest version of equipment and machinery used in industry. This institute has the state of art infrastructure in 4 trades apart from highly qualified, well experienced trained and highly motivated training faculty to provide training comparable to any international standards in Vocational Training. The emphasis of training is to develop clear concepts and upgrade the skills. 

It is situated on a sprawling 16.95 acres land (16.45 acres 
Used as build up area for Training block, Girls hostel, boys hostel, staff quarters, substation, pump house, poly house, under ground water tanks,
sewerage tanks, open air gym, playground, central park, lichi bagh,
green belt and roads)with well designed workshops / laboratories equipped with latest machineries and training gadgets as par latest trends in Industries. Canteen and Hostel facilities with modern amenities' are also available in this institute.

NSTI is easily accessible as it is located at Green Park, Niranjanpur, Dehradun nearer to main sabji mandi, Dehradun in eco friendly atmosphere. This Institute is about 25 Km from Dehradun Airport and 5km from Dehradun Railway Station and 2km from ISBT, Dehradun. The nearest land mark is, opposite to main sabji mandi.Auto/Vikram (Route No-5)/Auto Rikshaw is available from Railway station and ISBT Bus Stand for reaching up to Green Park.

VISION

To be the premier institution in providing value based world class environment friendly skill training in Electronics and Process Instrumentation Sectors to the Society.

MISSION

To continuously hone the skills String for improving and updating ITIs training activities to build world class instructors for ITIs & industrial workforces for higher quality & productivity, bridging the gap between academics and industries for better future prospects of young generation in the technical field.

QUALITY POLICY

We are committed to meet the needs of interested parties in terms of providing value added quality learning through Regular / Tailor Made Courses.

We shall create a healthy, harmonious Industry – Institute relationship to produce products of international quality of learning process.

We will strive to continually enhance the effectiveness of learning services by implementing ISO 29990:2010 standard in order to be globally competitive.

 

 

Organization Chart

History


 

Objectives

Identification of vocational skill training areas

Organization of skill training programmes for women.

Maintaining industry- institute linkages.

All around development of Trainees

How to Reach

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान National Skill Training Institute

ग्रीन पार्क, निरंजनपुर, डाकघर माजरा, देहरादून 248001

Green Park, Niranjanpur, Post Office Majra, Dehradun 248171/

0135-2629310

Location of NSTI

हवाई मार्ग/Airways:   जॉली ग्रांट देहरादून हवाई अड्डा 35 किमी/Jolly Grant Dehradun Airport 35 KM

रेलवे/Railways:. रेलवे:। देहरादून रेलवे स्टेशन 5 किमी/Dehradun Railway Station 5 KM

रोडवेज/Roadways:  आईएसबीटी 2 किमी/ISBT 2 KM

Address


Contact details

Phone 0135-2629310

Fax: 0135-2720145

Dial Extension for

Training & Admission 23

Apprenticeship 35

Accounts 29

Store 21

Office 36

Email: nsti-dehradun@dgt.gov.in


Location


Visitors

  • Total Visitors: 26319055
  • Unique Visitors: 1557573